कसोला थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान महेन्द्रगढ़ जिले के थनवास निवासी रामबिलाश के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि 22 नवम्बर को थनवास निवासी रतनलाल ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि मैंने बनीपुर चौक रेवाड़ी पर सैनी मिष्ठान भंडार के नाम से दुकान कर रखी है। मैं किसी काम से अपने गांव गया हुआ था। 20 नवम्बर को कमल जो मेरी दुकान पर काम करता है, उसने फोन करके बताया कि मेरी मोटरसाइकिल बाहर खड़ी थी वहाँ नहीं मिली।
पुलिस ने रतनलाल कि शिकायत पर मामला दर्ज करके मामले मे आरोपी कि तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मामले में आरोपी रामबिलाश को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।