रेवाड़ी के गांव जैनाबाद में बहन को गलत इशारे करने का विरोध करने पर कॉलेज से अपनी बहन के साथ घर जा रहे युवक पर चाकु से हमला करने का मामला सामने आया है। युवक की शिकायत पर डहीना पुलिस चौकी ने आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जैनाबाद निवासी युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सात दिसंबर की शाम करीब चार बजे वह अपनी बहन के साथ कॉलेज से घर जा रहा था। गांव निवासी जुग्नु ने हमें देखकर गलत इशारे करने शुरू कर दिए। जब मैने विरोध किया तो आरोपित ने पहले मेरे साथ मारपीट की तथा फिर दुकान से चाकु लाकर मुझे पर हमला कर दिया।
पीछे से आरोपित के साथ आई उसकी पत्नी ने मेरी बहन के साथ हाथापाई की। हमले से वह सड़क पर गिर गया तथा आसपास के लोगों ने उसे आरोपित के चुंगल से छुड़वाया। जिसके बाद आरोपित उसे गोली मारने की धमकी देते हुए वहां से चला गया। शिकायकर्ता ने बताया कि आरोपित इससे पहले भी कई बार उसके बहन के साथ बदतमीजी कर चुका है।