Home शिक्षा नवोदय विद्यालय में 11वीं के लिए ऐसे करें आवेदन

नवोदय विद्यालय में 11वीं के लिए ऐसे करें आवेदन

81
0

नवोदय विद्यालय में 11वीं के लिए ऐसे करें आवेदन

रेवाड़ी – नवोदय विद्यालय नैचाना में कक्षा 11 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2020 है।
जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना के प्राचार्य ललित कालड़ा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिन अभिभावकों के पुत्र अथवा पुत्रियों ने वर्ष 2019-20 में कक्षा 10वीं पास की है, वह 11वीं कक्षा में आवेदन हेतु योग्य हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन हेतु ww.navodaya.gov.in   अथवा www.nvsadmissionclasseleven.in  वेबसाइट पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए कक्षा 10वीं में प्राप्त अंको के आधार पर होगा। उन्होंने बताया कि कक्षा 11 में प्रवेश हेतु कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उन्होंने बताया कि फॉर्म किसी भी साइबर कैफे अथवा कॉमन सर्विस सैंटर पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय नैचाना में 01284-262230 पर फोन करके संपर्क किया जा सकता है।