Home शिक्षा Covid संक्रमण के चलते 30 नवम्बर तक प्रदेश के सभी स्कूल बंद

Covid संक्रमण के चलते 30 नवम्बर तक प्रदेश के सभी स्कूल बंद

84
0

Covid संक्रमण के चलते 30 नवम्बर तक प्रदेश के सभी स्कूल बंद

रेवाड़ी – स्कूलों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों को 30 नवम्बर तक किया बंद ,

सरकारी और प्राइवेट स्कूल रहेंगे बंद ,

अध्यपकों और बच्चो दोनों के प्रवेश पर लगाई पाबन्दी ,

Covid संक्रमण के चलते 30 नवम्बर तक प्रदेश के सभी स्कूल बंद

हाल में कि है सैंपलिंग में रेवाड़ी में 72 पॉजिटिव बच्चे पाए गए थे , बड़ी संख्या में बच्चो की रिपोर्ट आना बाकी है । इसलिए एतिहात के तौर पर 30 नवम्बर तक स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया ।