Home शिक्षा HSSC Clerk Final Answer Key 2019: एचएसएससी क्लर्क फाइनल आंसर की जारी

HSSC Clerk Final Answer Key 2019: एचएसएससी क्लर्क फाइनल आंसर की जारी

73
0

HSSC Clerk Final Answer Key 2019: एचएसएससी क्लर्क फाइनल आंसर की जारी

HSSC Clerk Final Answer Key 2019: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) ने एचएसएससी क्लर्क फाइनल आंसर की 2019 (HSSC Clerk Final Answer Key 2019)आज 3 अगस्त, 2021 को जारी कर दी गई है। आयोग ने आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जारी की है।

ऐसे में जो भी परीक्षार्थी इस लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट देख सकते हैं। उम्मीदवार,ध्यान दें कि एचएसएससी क्लर्क फाइनल आंसर की 2019 डाउनलोड करने के बाद अनुसार अपने अंकों का मूल्यांकन कर सकते हैं।

HSSC Clerk Final Answer Key 2019: आंसर-की ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

र्क्लक फाइनल आंसर-की चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध e-citizen tab के तहत सार्वजनिक सूचना पर जाएं। अब इसके बाद अधिसूचना पृष्ठ पर, उपलब्ध आंसर-की लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एचएसएससी क्लर्क फाइनल आंसर की 2019 पर क्लिक करें। अब उत्तर कुंजी परीक्षा वार या विषयवार जांचें और डाउनलोड करें। इसके बाद भविष्य के किसी भी संदर्भ के लिए एचएसएससी क्लर्क फाइनल आंसर की 2019 का प्रिंट लें।

आयोग ने इसके पहले प्रोविजनल आंसर-की जारी किया था। इसके बाद अब आपत्ति जारी मांगी थी। वहीं अब आपत्ति एकत्र करने के बाद फाइनल उत्तरकुंजी जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 4801 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।बता दें कि एचएसएससी क्लर्क 2019 लिखित परीक्षा का आयोजन 21, 22 और 23 सितंबर, 2021 को किया गया था।

परीक्षा दो शिफ्ट में सुबह और शाम को आयोजित की गई थी। वहीं जल्द ही आयोग परीक्षा का परिणाम जारी कर सकता है। ऐसे में परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि, वे आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट से जुड़ी अपडेट कर सकते हैं।