Home शिक्षा आईटीआई में दाखिले के लिए परिवार पहचान पत्र और ई-मेल आईडी जरूरी

आईटीआई में दाखिले के लिए परिवार पहचान पत्र और ई-मेल आईडी जरूरी

70
0

आईटीआई में दाखिले के लिए परिवार पहचान पत्र और ई-मेल आईडी जरूरी

आईटीआई में दाखिला लेने के लिए परिवार पहचान पत्र और ई-मेल आईडी जरूरी है। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने आईटीआई संस्थानों में दाखिले के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। वहीं 10 सितंबर से दाखिला प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। इस बार अभी तक दाखिले को लेकर शेड्यूल भी नहीं आया है।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रेवाड़ी के प्राचार्य सुनील कुमार यादव ने बताया कि विभाग की ओर से अभी तक दाखिला प्रक्रिया को लेकर कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है। जबकि गत वर्षों में अभी तक सभी संस्थानों में दाखिला प्रक्रिया पूरी हो जाती थी। अगले माह के दूसरे सप्ताह तक दाखिला प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।

आईटीआई में ज्यादातर विद्यार्थी 10वीं कक्षा पास करने के बाद ही दाखिला लेते हैं। इस बार हरियाणा और सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा लिए बिना ही 10वीं कक्षा के सभी बच्चों को पास कर दिया है। ऐसे में दाखिला प्रक्रिया में आवेदकों में प्रतिस्पर्धा बढ़ने की संभावना है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले के इच्छुक छात्रों को अपना परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी तैयार कराने के लिए कहा गया था। वहीं अब विभाग की ओर से प्रदेश की आईटीआई में चल रही ड्यूल मोड ट्रेडों की सूची भी जारी कर दी गई है। ताकि दाखिले के इच्छुक छात्र इसके बारे में जानकारी ले सकें। क्योंकि ड्यूल मोड ट्रेड में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ कमाई करने का मौका मिलता है। इसमें विद्यार्थी छह माह पढ़ाई करता है तथा छह माह कंपनी में प्रैक्टिकल करता है। जिसके लिए उसे सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय दिया जाता है।

आईटीआई में अधिकतर विद्यार्थी इलेक्ट्रीशियन और फिटर की ट्रेड ज्यादा लेते हैं। वेल्डर ट्रेड में दाखिला लेने वालों की संख्या कम नहीं होती है। ज्यादा रुझान उक्त दोनों ट्रेड पर रहता है। इन दोनों ट्रेडों में सीट लगभग भर जाती हैं। ऐसा इसलिए है कि दोनों ही औद्योगिक इकाइयों में भी ज्यादा रोजगार मिलता है।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 15 जुलाई के बाद दाखिला प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। जिले में स्थित नौ राजकीय व 14 निजी आईटीआई हैं। जिनमें विभिन्न ट्रेडों की करीब छह हजार सीटें मौजूद हैं। इन सीटों पर हर साल मेरिट सूची के आधार पर दाखिले किए जाते हैं। गत वर्ष कोरोना महामारी के चलते पूरी दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से चली थी। वहीं कोरोना को देखते हुए इस साल भी दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से ही चलने की संभावना है।