दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हुए सड़क हादसे में दंपती की मौत हो गई है। हादसा बनीपुर चौक पर ट्रक के बाइक को पीछे से टक्कर मारने से हुआ। दोनों मृतक रेवाड़ी रेलवे स्टेशन जा रहे थे। मृतका का कांस्टेबल भर्ती का पेपर था। कसौला थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
रेवाड़ी से लगते राजस्थान के गांव नरवास निवासी 23 साल की सपना अपने पति 24 साल के नवीन और 4 महीने के बेटे के साथ बाइक पर मायके में बावल के गांव लालपुर पहुंची थी। सपना का रविवार को यमुनानगर में हरियाणा पुलिस महिला कांस्टेबल की भर्ती का पेपर था। उन्होंने बेटे को मायके में छोड़ा और पेपर देने निकले। सपना ने हरियाणा पुलिस महिला कांस्टेबल का फार्म भरा था, जिसका एग्जाम सेंटर यमुनानगर आया था। दोनों को शनिवार रात 12 बजे ट्रेन पकड़नी थी, लेकिन इससे पहले ही हादसा हो गया। नवीन अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था।
शनिवार रात को जब वे यमुनानगर जाने के लिए रेवाड़ी रेलवे स्टेशन के लिए चले तो दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बनीपुर चौक के पास उनकी बाइक को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। रात में हुए इस हादसे की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।