Home स्वास्थ्य कोरोना हेल्थ बुलेटिन: आज 59 नए मिले, 79 हुए ठीक

कोरोना हेल्थ बुलेटिन: आज 59 नए मिले, 79 हुए ठीक

77
0

रेवाड़ी जिले में लोगों की लापरवाही सब पर भारी पड़ रही है . लापरवाही के कारण जिले में पॉजिटिव केसों की संख्या 1200 के आंकड़े को पार कर गई है . हाँलाकि राहत की बात ये है की जिले में मरीजों का रिकवरी रेट बहुत अच्छा है . अभीतक मिले मरीजों में से 798 मरीज स्वस्थ होकर वपिस घर लौट चुके है.

आपको बता दें की अभीतक जिले से 13486 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 1211 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 798 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक आठ मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 405 एक्टिव केस रह गए हैं और 11346 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है जबकि शेष 929 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 405 एक्टिव केस हैं, इनमें 7 विभिन्न अस्पतालों में व 54 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 344 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।

सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार वीरवार को जिले से संबंधित 59 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 38 रेवाड़ी शहर, 12 धारूहेडा, 3 बावल तथा एक-एक राजावास, बव्वा, करनावास, झाड़ौदा, नाहड़ व भाड़ावास से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि वीरवार को जिले में 79 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए हैं जिनमें से 41 रेवाडी शहर, 30 धारूहेड़ा, 5 रालियावास तथा एक-एक कारौली, पाली व गोपालपुर गाजी से संबंधित हैं।