Home स्वास्थ्य रेवाड़ी हेल्थ बुलेटिन : आज ब्लैक फंगस का एक नया केस मिला...

रेवाड़ी हेल्थ बुलेटिन : आज ब्लैक फंगस का एक नया केस मिला , एक मौत

71
0

रेवाड़ी हेल्थ बुलेटिन : आज ब्लैक फंगस का एक नया केस मिला , एक मौत

  • रेवाड़ी हेल्थ बुलेटिन : आज ब्लैक फंगस का एक नया केस मिला , एक मौत
  • कोरोना के 26 नए केस मिले , एक की मौत , 84 हुए ठीक

कोरोना संक्रमण के केसों में लगातार गिरावट आ रही है . जो हम सबके लिए बड़ी राहत की बात है.  वहीँ ब्लैक फंगस सबके लिए नइ आफत बनकर सामने आया है . आज जिले में एक नया ब्लैक फंगस संदिग्ध मरीज सामने आया है जबकि एक मरीज की मौत हो गई है . जिला में अबतक 26 ब्लैक फंगस के केस सामने आ चुके है . जिन्हें सरकार द्वारा अधिकृत मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है .  आपको बता दें की कहीं भी ब्लैक फंगस यानी म्युकरोमाइसिस बीमारी का संदिग्ध मरीज समाने आता है तो सिविल सर्जन को सूचित करना अनिवार्य है . जिला में मिले वाले सभी केसों को गुरुग्राम या झज्जर मेडिकल कॉलेज या रोहतक पीजीआई रेफर किया जाता है .

वहीँ आज के कोरोना अपडेट की बात करें तो आज 26 नए पॉजिटिव केस सामने आये है और एक ओर कोरोना मरीज की मौत हो गई है . जबकि 84 मरीज आज ठीक भी हुए है . जिले में अबतक एक्टिव केसों की संख्या घटकर 314 आ गई है. जिन एक्टिव केसों में से 240 होम आइसोलेशन में है . और बाकी विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है 24 घंटे में जिले से 2001 सैंपल लिये गए है ।

वहीँ जिला में आज 2073 लोगों को वैक्सीन लगाईं है है और अब तक 2 लाख 28 हजार 795 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है।