रेवाड़ी में लगातार दूसरे दिन भी मेगा ड्राइव वैक्सीनशन होगा। हालांकि शुक्रवार के मुकाबले आज डोज कम लगाई जाएंगी। आज पूरे जिले में 7180 डोज लगाई जाएंगी, जिनके लिए 32 सेंटर बनाए गए हैं। खास बात यह है कि इनमें पहली और दूसरी दोनों बराबर डोज ही लग सकेंगी। इतना ही नहीं आनलाइन के साथ-साथ आन स्पाट रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीन लगवाने के भी सेंटर अलग से बनाए गए हैं। पूरे अगस्त माह में रेवाड़ी जिले में बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन हुआ है, जिससे जिले की बड़ी आबादी वैक्सीन के सुरक्षा कवर में आ चुकी हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को बगैर स्लाट बुक किए कोविशील्ड की पहली डोज एसडीएच कोसली, मसानी, असदपुर, रसगण, बासदूदा, यूपीएचसी आकेड़ा में लगवाई जा सकती हैं। इसी प्रकार कोवैक्सीन की पहली डोज के लिए रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल व टांकड़ी में एडवांश बुकिंग वालों को ही टीका लगेगा। कोविशील्ड की आनलाइन बुकिंग के लिए मीरपुर, बावल, नाहड़, गुरावड़ा, खोल, जाटूसाना, सीहा, संगवाड़ी, गुड़ियानी, बव्वा व कुतुबपुर में सेंटर बनाए गए हैं।
ये भी देखें ….मोबाईल टावर लगाने के नाम पर ठगी , पुलिस के हत्थे चढ़ा ठग तो ये किये खुलासे
कोवैक्सीन की दूसरी डोज के लिए आन स्पाट रजिस्ट्रेशन के लिए रेवाड़ी नागरिक अस्पताल, टांकड़ी व धारूहेड़ा में सेंटर बनाए गए हैं। इसी प्रकार कोविशील्ड की दूसरी डोज के लिए एसडीएच कोसली, मीरपुर, बावल, नाहड़, गुरावड़ा, खोल, मसानी, असदपुर, रसगण, फतेहपुरी, बगथला, कसौला, बासदूदा, बोलनी, काठूवास, गुड़ियानी, बव्वा, रेवाड़ी की नई आबादी धर्मशाला, छीपटवाड़ा, संघी का बास में आन स्पाट रजिस्ट्रेशन के बाद कोविशील्ड की दूसरी डोज लगवाई जा सकती हैं।