Home रेवाड़ी डीटीपी विभाग ने गोकलगढ़ और रामगढ़ रोड़ में अवैध कालोनी पर की...

डीटीपी विभाग ने गोकलगढ़ और रामगढ़ रोड़ में अवैध कालोनी पर की कार्रवाई

67
0

डीटीपी विभाग ने गोकलगढ़ और रामगढ़ रोड़ में अवैध कालोनी पर की कार्रवाई

जिले में अलग –अलग स्थानों पर अवैध रूप से कालोनी विकसित करके प्लाट बेचे जा रहे है .. जिनमें कुछ पर जिला योजनाकार विभाग ने कार्रवाई भी की है ..बुधवार को जिला योजनाकार विभाग ने गोकलगढ़ और रामगढ़ रोड पर कार्रवाई की है . विभाग को गांव गोकलगढ़ व रामगढ़ रोड पर रेवाड़ी की राजस्व सीमा में चार एकड़ भूमि  पर अवैध कालोनी विकसित करने की सूचना मिली थी।  जिसके बाद विभाग के अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुँच गए . जहाँ  अवैध कालोनियों में 19 डीपीसी, चारदीवारी व अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया.