गाय व बछड़े की मुसीबत पर पसीजा डीसी का दिल, रात में ही तुरंत नप ईओ को गौशाला में भिजवाने के दिए निर्देश |
रेवाड़ी 30 मई। बीती देर रात 11:50 बजे डीसी यशेंद्र सिंह को उनके व्हाट्सएप्प पर सूचना मिली की सेक्टर-3 की पुलिस चौकी के सामने खाली प्लाट में एक गाय ने कुछ देर पहले ही बछड़ा दिया है। गाय की स्थिति गंभीर है और बड़ी संख्या में कुत्ते उसके बछड़े को खाने के लिए वहां इकट्ठे हैं। इस पर डीसी यशेंद्र सिंह ने तुरंत नप ईओ को निर्देश दिए कि गाय व उसके बछड़े को किसी गौशाला में भिजवाने की व्यवस्था करें। नप ईओ ने नप के अन्य कर्मचारियों की मदद से गाय व उसके बछड़े को धारूहेड़ा की एक गौशाला में भिजवा दिया है, अब गाय व बछड़ा सही है।
हमने जैसे ही सुबह से खबर रेवाड़ी अपडेट फेसबुक पेज पर डाली तो लोगों ने डीसी साहब के इस कार्य की प्रशंसा की ..साथ ही ये मांग भी की गई कि शहर में बेसहारा घुमने वाले पशुओं का भी उचित इंतजाम करने . ताकि पशुओं को वाहनों से परेशानी ना हो और लोगों को इन बेसहारा पशुओं से कोई परेशानी ना हो .