शहर के नाईवाली चौक स्थित सब्जी मंडी में मंगलवार की रात को फल विक्रेता पर कई युवकों ने हमला करके 37 हजार रुपए लूट लिए। पीड़िता दुकानदार ने आरोपियों पर नकदी छीनने के साथ पिस्तौल की बट और कुल्हाड़ी से भी हमला करने का आरोप लगाया है। वारदात में घायल पीड़ित को शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। लोगों की चर्चा के अनुसार मामला रेहड़ी लगाने की रंजिश से जुड़ा है। शहर थाना पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में शहर के मोहल्ला रामबास निवासी राजेंद्र सिंह ने बताया कि वह शहर के नाईवाली चौक स्थित सब्जी मंडी में फलों की रेहड़ी लगाते हैं। 22 फरवरी की रात को रेहड़ी पर काम करने वाले युवकों से हिसाब-किताब करने के बाद उन्हें गोदाम में भेज दिया था। तत्पश्चात हुई बिक्री के आए हुए पैसों को समीप स्थित एक मेडिकल स्टोर के सामने खड़े होकर गिनने लग गए।
आरोप है कि इसी दौरान पीड़ित के ही मोहल्ला रामबास निवासी अंगद उर्फ अभिषेक, मोनू, विक्रम, रामौतार, विकास उर्फ विक्की, सैनी मोहल्ला निवासी खुशी राम उर्फ ईलू सहित अन्य युवकों ने उन पर पीछे से हमला कर दिया। आरोप है कि अभिषेक द्वारा नाक पर पिस्तौल की बट से वार किया गया जिसमें वह घायल हो गए। इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई, लेकिन किसी ने राजेन्द्र को छुड़ाने की कोशिश नहीं की। वहीं अन्य हमलावरों ने डंडों, राड व कुल्हाड़ी से मारपीट करते हुए उनके पास 37 हजार रुपए छीनकर फरार हो गए।इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये।
सूचना मिलते ही राजेन्द्र के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे रात में ही ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया।जिसके बाद घायल के परिजनों ने उसे शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया । शहर थाना पुलिस ने घायल के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ, मारपीट, धमकी देने, लूटपाट व आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।