मिली जानकारी के अनुसार महेंद्रगढ़ रोड़ पर जाडरा के समीप आज दोपहर को एक रेडि-गो कार और स्कूल वैन की आमने-सामने की टक्कर हो गई। कार महेंद्रगढ़ की तरफ जा रही थी, स्कूल वैन रेवाड़ी की ओर आ रही थी। वैन में चालक के अलावा एक अन्य शख्स बैठा था। कार में महिला सहित 3 लोग थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार और वैन दोनों का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक महेंद्रगढ़ जिले के थे। हालांकि अभी उनकी पहचान नहीं हो पाई है। हादसे के बाद महेंद्रगढ़ रोड पर भारी जाम लग गया।
आसपास के लोगों के अलावा राहगीरों ने घायलों को तुरंत रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने अमित नाम के एक शख्स को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। सूचना के बाद रामपुरा थाना पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लिया और डेड हाउस में रखवा दिया है। पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है।