हरियाणा सरकार में सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डा. बनवारी लाल की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला सचिवालय सभागार में जिला स्तरीय सतर्कता निगरानी समिति एवं मैनुअल स्कैवेंजर एक्ट 2013 के तहत अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिले में दर्ज केस बारे समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीसी यशेंद्र सिंह ने बैठक में सहकारिता मंत्री का स्वागत करते हुए प्रशासनिक स्तर पर की गई गतिविधियों से अवगत कराया।
अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डा. बनवारी लाल ने बैठक में विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरियाणा सरकार की ओर से अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं बारे अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि इस वर्ग के लोग योजना का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्राप्त मामलों पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें और नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही पीड़ित परिवार या व्यक्ति को अविलंब सहायता राशि का भुगतान करें।
डा. बनवारी लाल ने बैठक में निर्देश दिए कि अत्याचार निवारण से संबंधित शिकायत प्राप्त होने वाले केस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाई जाए। ऐसे सभी मामलों में जल्द से जल्द कार्यवाही कर अनुदान राशि भी प्रदान की जाए। अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत पीड़ित के आवेदन पर जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए आर्थिक सहायता प्रदान करें ताकि पीड़ित को किसी प्रकार की परेशानी न आए। उन्होंने बैठक में विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
सहकारिता मंत्री ने मैनुअल स्कैवेंजर्स कमेटी की बैठक के तहत नप रेवाड़ी को सभी कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीवरेज की सफाई करवाते समय सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा के पूरे प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा कि सीवरेज की सफाई का कार्य मशीनों के माध्यम से करवाया जाए। डीसी यशेन्द्र सिंह ने बैठक में सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल को अवगत कराया कि रेवाड़ी जिला में एक दर्जन ऐसे मामले हैं जिन्हें सहायता राशि प्रदान करने बारे कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि अंत्योदय मेलों के तीसरे चरण के दौरान भी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाएगा।