जिले में मुख्यमंत्री की 187 घोषणाओं का ये है स्टेट्स
जिलाधीश यशेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री घोषनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की और लंबित कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए .
जिलाधीश यशेंद्र सिंह ने कहा है की मुख्यमंत्री द्वारा जिले में की गई घोषणाओं को लंबित ना रखें .जो विकास कार्य लंबित है उनको जल्द पूरा करें . उन्होंने कहा की जिला स्तर पर कोई ऐसा काम बाकि नहीं रहना चाहिए जिससे की योजना पूरी होने में देरी हो .
जिलें में मुख्यमंत्री ने की थी 187 घोषनाएं
जिलाधीश यशेंद्र सिंह ने बताया की जिले में मुख्यमंत्री ने 187 घोषनाएं की थी जिसमें 106 का काम पूरा हो चूका है . 63 पर काम किया जा रहा है . और 10 कार्य लंबित है . जबकि 8 कार्य नॉन फिजिबल है . मुख्यमंत्री की मुख्य घोषणाओं में कोसली का बाईपास, मनेठी में एम्स, बावल व जाटूसाना में राजकीय महिला कॉलेज, बावल में ईएसआई अस्पताल, रेवाड़ी शहर के चौक-चोरहों का सौन्दर्यकरण, नगरपरिषद रेवाड़ी द्वारा 10 करोड़ के विकास कार्य, सोलहराही का जीर्णोउद्घार, धवाना व भोहतवास के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हैफेड द्वारा स्थापित होने वाली फ्लोर मिल, रेवाड़ी बस स्टैण्ड शामिल है और इन सभी कार्यों की सबंधित अधिकारीयों से रिपोर्ट ली गई .
बैठक में एडीसी राहुल हुड्डा, एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, एसडीएम बावल रविन्द्र कुमार, सीटीएम संजीव कुमार, सीईओ जिला परिषद उदय सिंह देशवाल, डीआरओ विजय यादव, ईओ एमसी विजयपाल, सीएमओ सुशील माही, यातायात प्रबंधक प्रेम यादव, बिजली विभाग, लोकनिर्माण विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता, ईओ एचएसआईआईडीसी, सभी बीडीपीओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।