पिछले कुछ दिनों में 3 बार टिड्डी दल जिले में प्रवेश कर चूका है और फसलों को नुकसान पहुँचा चूका है . टिड्डी डल के हमले को बेअसर करने को टिड्डियो के खात्मे के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ किसानों ने भी अपने पैसे खर्च करके टिड्डी दल को मारने के लिए स्प्रे किया . जिसके बाद अब सरकार ने फैसला लिया है की जो किसान टिड्डी दल के खात्मे के लिए स्प्रे करेगा उसका 2500 रूपए 24 घंटे के मिलेंगे .
रेवाड़ी अपडेट यूट्यूब चैनल पर वीडियो देखने के लिए क्लिक करें https://youtube.com/rewariupdate
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अब तक किसानों को खुद ही अपनी जेब से डीजल खर्च करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि जिला रेवाड़ी में अब तक तीन बार टिड्डी नियंत्रण कार्य किया जा चुका है। इस दौरान रातभर किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर अपने ट्रैक्टर माऊटेड स्प्रे मशीन से छिडक़ाव कार्य किया था। किसानों के आग्रह पर सरकार ने ट्रैक्टर माऊटेड स्प्रे मशीन के लिए डीजल का खर्च मुहैया करवाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि भविष्य में टिड्डी हमले के दौरान दवाई के छिडक़ाव में अगर किसानों द्वारा ट्रैक्टर माऊटेड स्प्रे मशीन 24 घंटे के लिए प्रयोग की जाती है तो 25 सौ रूपए दिए जाएगें। इस फैसले से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। जिला उपायुक्त ने कहा की किसानों के हित में सरकार द्वारा लिया गया निर्णय अच्छा कदम है। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान नहीं होगा और वह अच्छी तरह कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मिल कर टिड्डी दल का खात्मा कर पायेगें।