Home हरियाणा कोसली हलके की समस्याओं के निदान के लिए सीएम से मिले विधायक...

कोसली हलके की समस्याओं के निदान के लिए सीएम से मिले विधायक लक्ष्मण यादव

74
0

कोसली हलके की समस्याओं के निदान के लिए सीएम से मिले विधायक लक्ष्मण यादव

कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को विभिन्न संगठनों की ओर से मांगों को लेकर सौंपे गए ज्ञापन को लेकर विधायक ने मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की। विधायक ने मुख्यमंत्री को सभी संगठनों के ज्ञापन सौंपने के साथ-साथ खरीफ फसल की खरीद हेतू अस्थाई मंडियों की स्थापना किए जाने की मांग की है। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि रबी की फसल के खरीद के समय सरकार ने अस्थाई मंडियां स्थापित की थी। चूंकि उस समय कोरोना काल चल रहा था और अब भी कोविड-19 का संक्रमण चरम पर है। उन्होंने
मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि पहले की तरह इस बार भी उचित दूरी पर अस्थाई
मंडियों के लिए स्थान चिन्हित कर फसल खरीद केंद्र स्थापित किए जाएं। अगर किसी कारणवश अधिक अस्थाई मंडियां स्थापित न हो सके तो कम से कम ब्लॉक स्तर पर अस्थाई मंडियां अवश्य स्थापित की जाए।
इनके अलावा
विधायक ने आईसीडीएस सुपरवाइजर वैलफेयर एसोसिएशन हरियाणा की ओर से दिए गए ज्ञापन में महिला एवं बाल विकास विभाग में ऑनलाइन स्थानांतरण नीति को रद्द करने, दी रेवाड़ी ब्रिक्स ओनर्स एसोसिएशन की ओर से हरियाणा व एनसीआर में ईट भट्ठों को शुरु करने व उनकी समस्याओं का समाधान करने, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से पूर्व सरकार द्वारा अलॉट की गई जमीन को लेकर भवन के साथ लगती जमीन आवंटित कराकर भूमि को पूरा कराने तथा आरबीएस-एसआईईटी रेवाड़ी में तैनात गैस्ट फैकल्टी के तौर पर कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं का निवारण करने संबंधी मांगों के ज्ञापन भी मुख्यमंत्री को सौंपे। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जनभावनाओं के अनुरूप लोगों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।