उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि आगामी सोमवार से आठ स्थानों पर आधार कार्ड बनाने का कार्य शुरू किया जाएं ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो। डीसी ने कहा कि सरल और अंत्योदय सरल केन्द्र के अलावा नगर परिषद, नगर परिषद पालिका, उप-तहसील पर भी आधार कार्ड मशीन की व्यवस्था की जाएं ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आधार कार्ड बनवाने व अपडेट करवाने में कोई परेशानी न हो। उन्होंने नगराधीश को निर्देश दिए कि प्रशासन के पास 8 मशीने उपलब्ध है, इनको तत्काल स्थापित करवाएं।