Home हरियाणा फ्लैट में घुसकर सामान चोरी करने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

फ्लैट में घुसकर सामान चोरी करने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

64
0

फ्लैट में घुसकर सामान चोरी करने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

सीआईए धारूहेड़ा व थाना धारूहेड़ा पुलिस ने फ्लैट में घुसकर सामान चोरी करने के मामले में संयुक्त कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान रेवाड़ी जिले के गाँव खरकड़ा निवासी सोनू, गजेन्द्र उर्फ गोलू, मोहित व राहुल के रूप में हुई है।

जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता डा0 बिरेन्द्र सिंह चौहान सुपुत्र श्री बनेसिंह चौहान ने पुलिस में शिकायत दी थी कि पाश्वर्नाथ सिटी धारुहेडा मे मकान न. ए 203(G/F) लिया हुआ है। गत 28 जुलाई को जब मैंने मेरे फ़्लैट के मुख्य दरवाजा खोला तो देखा कि अंदर के सभी दरवाजे खुले हुए थे तथा पीछे वाले कमरे की खिडकी के शीशे टुटे हुए थे और अंदर का सामान बिखरा हुआ था। जब मैंने सामान चैक किया तो मेरे फ़्लैट से एक इंडक्शन चुल्हा मार्का रिको, इंडक्शन कुकर मार्का प्रेसटिज, बर्तन, डबल बैड के दो नये गददे , कम्बल, बिस्तर की चदर, कोट पेंट व चार्जर सहित लेपटॉप वहाँ नही मिले।

पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामल दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। मामले में सीआईए धारूहेड़ा व थाना धारूहेड़ा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपियों का पता लगाकर चार आरोपियों सोनू पुत्र सूरत सिंह, गजेन्द्र उर्फ गोलू पुत्र दिनेश कुमार, मोहित पुत्र होशियार सिंह, राहुल पुत्र मुकेश कुमार निवासी गाँव खरकड़ा थाना धारूहेड़ा जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। चारों आरोपियों को आज अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।