उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के निर्देश पर खाद्य एवं आपूर्ति व मापतोल विभाग की टीम ने शुक्रवार को शहर की विभिन्न दुकानों पर मापतोल की जांच की।मापतोल निरीक्षक पीके सांगवान ने बताया कि त्योहार के सीजन में अधिक भीड़ होने के कारण मापतोल में हेराफेरी कर देते है।
लोगों को त्योहार के समय में पूरा सामान मिले, इसलिए मापतोल की जांच जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि शहर में लगभग आधा दर्जन दुकानों पर फर्जी ग्राहक भेजकर मापतोल की जांच की गई।
जिसमें सभी दुकानदारों के सामान की मात्रा वजन में पूरी पाई गई। उन्होंने बताया कि एक स्टोर के प्रोडेक्ट की पैकिंग की मैन्युफैक्चरी तिथि नहीं मिली, जिसका चालान किया गया।