सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हो रहा है जिसमें एक युवक सीएम खट्टर को जान से मारने की धमकी दे रहा है.इस वीडियो में उसने सीएम के साथ पुलिस अधिकारियों को भी धमकी दी गई है.यह युवक कैथल जिले के गांव नरड़ निवासी संदीप उर्फ मिप्पा है जिसने विदेश में बैठकर इस वीडियो के जरिए मुख्यमंत्री और पुलिस अधिकारियों को जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस ने इस मामले में तितरम थाने के सुरक्षा एजेंट मेहताब की शिकायत पर संदीप उर्फ मिप्पा के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में उसके पिता रणबीर, चाचा रामबीर, भाई प्रदीप और विकास को भी आरोपित बनाया है.
जानिए क्या है उस वीडियो में
आरोपित संदीप उर्फ मिप्पा ने वीडियो शेयर कर कहा है कि हरियाणा में मिप्पा बांगरू नाम से उसका गिरोह सक्रिय है. अगर उसके गिरोह के किसी भी सदस्य को तंग किया गया तो सबसे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री को अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा और उसके बाद पुलिस अधिकारियों का नंबर लगेगा. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि आरोपित अपने हाथ में तलवार लिए हुए है.
पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने बताया कि आरोपित को जल्द भारत लाने के प्रयास किए जाएंगे. बता दें कि आरोपित संदीप उर्फ मिप्पा का विवादों से चोली-दामन का साथ रहा है. करीब एक साल पहले भी संदीप उर्फ मिप्पा ने एक जाति विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद प्रदेश भर में उसकी गिरफ्तारी की मांग उठी थी. उस समय भी संदीप उर्फ मिप्पा के खिलाफ तितरम थाने में केस दर्ज हुआ था.