37 चेन स्नेचिंग की वारदातें करने वाला गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे

80
SHARES
1000
VIEWS

रेवाड़ी पुलिस के हत्थे चढ़े युसूफ, सलीम और नसीन ये तीनों रेवाड़ी जिले में होने वाली करीबन सभी चेन स्नेचिंग की वारदातों के आरोपी है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो प्लसर बाइक , अवैध हथियार और एक सोने की चेन बरामद की है. रेवाड़ी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि इन आरोपियों को तावडू से गिरफ्तार किया गया. जिसने पूछताछ में एक दो नहीं बल्कि 37 वारदातों का अबतक खुलासा हो चूका है. जिनमें रेवाड़ी शहर से 21 और धारूहेड़ा में हुई 16 वारदातों का खुलासा हुआ है.  

 

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि रेवाड़ी शहर और धारूहेड़ा ओद्योगिक क़स्बा में चेन स्नेचिंग की वारदातें तेजी से बढ़ रही थी. पुलिस के लिए इन चेन स्नेचर्स को पकड़ना बड़ी चुनौती साबित हो रहा था. शातिर लूटरें पल भर में महिलाओं के गले से सोने की चेन तोड़कर फरार हो जाते थे. इस दौरान करीबन एक साल पहले इन बदमाशों का पुलिस से सामना भी हुआ था. जहाँ ये बदमाश पुलिस को हथियार दिखाते हुए फरार हो गए थे.  

ADVERTISEMENT

 Rewari chain snatchers gang arrested

पुलिस ने बताई देरी से गिरफ्तारी होने की वजह

एसपी राजेश कुमार ने कहा कि आरोपियों से दो पल्सर बाइक बरामद की गई है. जिन बाइक का कलर बदलकर ये वारदातें करते थे. ताकि बाइक की पहचान ना हो. वहीँ दूसरी बड़ी वजह उन्होंने ये बताई कि रेवाड़ी जिला राजस्थान और मेवात से सटा हुआ है. इसलिए दो स्टेट या दो जिलों की पुलिस का तालमेल जबतक होता बदमाश भाग जाते थे. जिनके पीछे सीआईए पुलिस टीम लगी हुई थी और अब धारूहेड़ा सीआईए टीम ने इस गैंग को काबू किया है.

ADVERTISEMENT