Home हरियाणा 8 स्थानों पर लगेगी आधार कार्ड बनवाने के लिए मशीन

8 स्थानों पर लगेगी आधार कार्ड बनवाने के लिए मशीन

57
0

8 स्थानों पर लगेगी आधार कार्ड बनवाने के लिए मशीन

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि आगामी सोमवार से आठ स्थानों पर आधार कार्ड बनाने का कार्य शुरू किया जाएं ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो। डीसी ने कहा कि सरल और अंत्योदय सरल केन्द्र के अलावा नगर परिषद, नगर परिषद पालिका, उप-तहसील पर भी आधार कार्ड मशीन की व्यवस्था की जाएं ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आधार कार्ड बनवाने व अपडेट करवाने में कोई परेशानी न हो। उन्होंने नगराधीश को निर्देश दिए कि प्रशासन के पास 8 मशीने उपलब्ध है, इनको तत्काल स्थापित करवाएं।