डीसी अशोक कुमार गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पेंशन योजना के तहत बुजुर्गों को हर माह 2500 रुपए की राशि बैंकों तथा डाकघरों के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही है। सरकार द्वारा प्रदेश के बुजुर्गों को सम्मान देने के लिए प्रदेशभर में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पेंशन योजना लागू की गई है। जिला में 67 हजार 735 बुजुर्गों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है, जिनमें बीसी कैटेगरी के 31637, सामान्य कैटेगरी के 28460 तथा एससी-एसटी कैटेगरी के 7638 लाभपात्र शामिल हैं।
वृद्धावस्था पेंशन में हुआ इजाफा : डीसी
डीसी अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पेंशन योजना के तहत वर्ष 2013-14 में हरियाणा में 1000 रुपए पेंशन मिलती थी जिसे 2014-15 में 1200 रुपए, 2015-16 में 1400 रुपए, 2016-17 में 1600 रुपए, 2017-18 में 1800 रुपए, 2018-19 में 2000 रुपए, 2019-20 में 2250 रुपए और 2020-21 में 2500 रुपए किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हरियाणा प्रदेश में वर्तमान में बुजुर्गों को 2500 रुपए पेंशन दी जा रही है जो कि अन्य राज्यों की तुलना में सर्वाधिक है।
अब खुद ब खुद शुरू होगी वृद्धावस्था पेंशन :
डीसी ने कहा कि आजादी अमृत महोत्सव वर्ष में हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में ऐसी व्यवस्था करने जा रही है जिससे हरियाणा के बुजुर्गों को अब पेंशन के लिए कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने पेंशन को परिवार पहचान पत्र से जोड़ा जा रहा है, जो भी व्यक्ति 60 वर्ष की आयु पूरी कर लेगा और वह पेंशन लेने का पात्र होगा तो उसकी पेंशन खुद ब खुद शुरू हो जाएगी।