Home ब्रेकिंग न्यूज New subdivision: हरियाणा मे बनाए गए 6 नए उपमंडल, मंत्रिमंडल की बैठक...

New subdivision: हरियाणा मे बनाए गए 6 नए उपमंडल, मंत्रिमंडल की बैठक में मिली मंजूरी

128
0
New subdivision

New subdivision: हरियाणा के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 6 नए उपमंडल (New subdivision) नामतः मानेसर (गुरुग्राम), नीलोखेड़ी (करनाल), इसराना (पानीपत), छछरौली (यमुनानगर), नांगल चौधरी (महेंद्रगढ़), और जुलाना (जींद) बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

समिति का गठन

राज्य सरकार ने राजस्व मंत्री की अध्यक्षता में उप-तहसीलों, तहसीलों, उप-मंडलों (New subdivision) और जिलों के पुनर्गठन के लिए एक समिति का गठन किया है, जिसका उद्देश्य जनता तक बेहतर सेवाएं पहुंचाना और विभिन्न क्षेत्रों में प्रशासनिक दक्षता, प्रशासनिक स्तर पर तालमेल लाना व सेवाओं का बेहतर वितरण है।

बेहतर विस्तार के लिए 6 सब-डिवीजन बनाने की मांग

बता दे कि मंत्रिमंडल की बैठक में पूर्व में तय की गई प्रशासनिक इकाइयों के निर्माण के मापदंड के आधार पर और अन्य कारकों जैसे यातायात, परिवहन, सामाजिक समरूपता, बुनियादी ढांचे की उपलब्धता और भविष्य के विस्तार की संभावना को ध्यान में रखते हुए समिति ने 6 सब-डिवीजन  बनाने की सिफारिश की है।