Grain Market: रेवाड़ी अनाज मंडी गेट पर पुलिस और किसान नेताओं के बीच धक्कामुक्की
Grain Market: रेवाड़ी में आज किसानों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की हो गई। किसान सरसों की सरकारी खरीद दौबारा शुरु करने की मांग को लेकर रेवाड़ी आनाज मंडी गेट पर धरना प्रदर्शन कर अनाज मंडी गेट पर ताला लगाने पहुँचे थे। जैसे ही किसानों ने मंडी गेट पर ताला लगाया वैसे ही पुलिस ने गेट को खुलवा भी दिया। इस दौरान किसान और पुलिस के बीच धक्कामुक्की हो गई। हालाँकि थोड़ी देर बाद ही मामला शांत भी हो गया।

Grain Market: बता दें कि किसानों को सरकार ने कहा था कि 15 मई तक सरसों कि सरकारी खरीद की जायेगी। लेकिन 30 अप्रैल को ही सरसों की सरकारी खरीद बंद कर दी गई थी। जिस दिन खरीद प्रक्रिया बंद की गई थी। उस वक्त भी किसानों ने रोड़ जाम करके विरोध दर्ज कराया था। जिसके बाद एक दिन सरसों की खरीद करके खरीद प्रक्रिया बंद कर दी गई ।
किसान यूनियन का धरना
भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने जिला प्रशासन के मार्फत सरकार को ज्ञापन सौंपकर माँग भी की थी की कम से कम 15 मई तक तो सरसों की खरीद प्रक्रिया की जाएँ। लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया। जिसके बाद आज किसान यूनियन के लोग रेवाड़ी अनाज मंडी (Grain Market) गेट पर धरना देने के लिए पहुँच गए।
यहाँ किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये मंडी गेट (Grain Market) पर ताला भी लगा दी। इस दौरान गेट को खुलवाने के लिए पुलिस और किसानों के बीच ढक्कमुक्की भी गो गई। थोड़ी देर बाद डीएसपी और एसडीएस मौके पर पहुँचे और किसानों को शांत कराया गया। किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा है।
किसानों की मांग MSP पर खरीदी जाए सरसों
किसान नेता समय सिंह ने कहा कि हमारे इलाके का नेतृत्व कमजोर है तभी इस इलाके के किसान ओने-पोने भाव में सरसों बेचने को मजबूर है। किसानों ने कहा कि उनकी एक ही माँग है कि किसानों की सरसों MSP पर खरीदी जाएँ।
वहीं एसडीएम ने कहा कि खरीद करनी है या नहीं ये उच्च अधिकारी तय करते है। उन्होने किसानों का ज्ञापन ले लिया है। जिसे आगे भेज दिया जाएगा।