Home ब्रेकिंग न्यूज BPL Card: रेवाड़ी जिले में जनवरी से मार्च तक बने 5438 नए...

BPL Card: रेवाड़ी जिले में जनवरी से मार्च तक बने 5438 नए BPL कार्ड

93
0
BPL card

BPL Card: भाजपा सेवा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. सतीश खोला ने बताया की जनवरी 2023 में रेवाड़ी जिले में 93494 पीले व गुलाबी कार्ड थे। प्रशासन व सेवा प्रकोष्ठ ने जनता के बीच जाकर लोगों की फैमिली आई डी में हुई गलतियों तथा जागरूकता की कमी के कारण कटे बीपीएल कार्डों (BPL Card) की गलतियों को ठीक करवाया।

जिसकी वजह से मार्च तक 5438 नई पीले व गुलाबी कार्ड (BPL Card) बनकर आ गए है आगे भी कोई कमी या गलती है तो उसको ठीक करने तथा जनता को जागरूक करने का काम जोरों से चल रहा है। आज सेवा प्रकोष्ठ की टीम ने कतोपुर मौहल्ले की प्रजापत धर्मशाला में कष्ट निवारण कैंप लगाकर मौहल्ले वासियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।

bpl card

bpl card