Home रेवाड़ी कंपनी से पीतल के बने उपकरण चोरी करने के आरोप में कबाड़ी...

कंपनी से पीतल के बने उपकरण चोरी करने के आरोप में कबाड़ी सहित 4 गिरफ्तार

81
0

जांचकर्ता ने बताया कि सेक्टर-5 स्थित मन एंड हमल फ़िल्टर प्राइवेट लिमिटेड के असिस्टेंट मैनेजर भिवाड़ी निवासी रितुराज सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ दिनों से कंपनी कर्मियों द्वारा ब्रास इंसर्ट की चोरी किए जाने के बारे में पता चला था। 24 मई को भी कंपनी से काफी सामान चोरी हो गया था।

 

इसके बाद उन्होंने खुद अपने स्तर पर निगरानी रखना शुरू किया तो 25 मई को सुबह देखा कि कंपनी के कर्मचारी नवीन निवासी बावल और पटौदी हेलीमंडी निवासी वसीम कंपनी के बाहर सामान फेंकने के बाद उसे उठाकर ले जा रहे थे। इसके बाद सुरक्षा कर्मचारियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी रुके नहीं। आरोपी कई माह से इस चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे और इसके बाद ड्यूटी पर भी नहीं आए।

 

 

इसके बाद रितुराज सिंह की तरफ से गुरुवार को कसौला थाना पुलिस को शिकायत दी। जिसके संबंध में पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज करने के बाद आरोपी नवीन, वसीम के साथ एक अन्य कर्मचारी कुलदीप को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह सामान दीवार के बाहर फेंक देते थे और इसके बाद उसे उठा ले जाते थे।

 

उन्होंने यह सामान बावल में कबाड़ का काम करने वाले मोहम्मद शाहरूख को बेचा है। पुलिस ने कबाड़ी को भी हिरासत में लेकर उसके पास से चोरी किया गया 52 हजार रुपए कीमत का सामान भी बरामद कर लिया है।