Robbery : उप पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी संजीव बल्हारा ने पत्रकारवार्ता में बताया कि गाँव तीतरपुर निवासी मनोज कुमार ने थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह JTKET INDIA कम्पनी मालपुरा मे नौकरी करता है। जो दिनांक 09.08.23 को रात्रि के समय करीब 12.00 बजे कम्पनी से छुट्टी होने पर अपनी मोटरसाईकिल को लेकर कम्पनी से अपने गाँव तीतरपुर के लिए जा रहा था जब वह गुरुकुलम स्कूल मसानी के सामने ओवर ब्रिज पर पहुचा तो चार लड़के रोड़ पर आ गए और मनोज के हाथ पर डण्डा मारकर उसकी बाईक,पर्स और मोबाईल फोन को छिन (Robbery )कर भाग गये।
जिस पर पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ थाना धारूहेड़ा में मामला दर्ज किया गया और मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी दीपक सहारन ने अपराध शाखा-II धारूहेड़ा व प्रबंधक अफसर धारूहेड़ा की सयुक्त टीम गठित की गई। जो इस मामले में अपराध शाखा-II धारूहेड़ा व थाना धारूहेड़ा पुलिस ने सयुक्त कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पंजाब के जिला फाजिल्का के गाँव घटायावाली बोतला निवासी गुरविन्द्र सिंह, पंजाब के जिला फाजिल्का के ज्लालाबाद निवासी गुरप्रित सिंह, पंजाब के जिला फाजिल्का के थाना अरनीवाला शेख सिवाणा वार्ड नम्बर 4 अरनीवाला शेख सिवाणा निवासी विनोद कुमार उर्फ मनोज व अर्षदीप उर्फ मोटा के रूप में हुई है।
पुलिस द्वारा आरोपियों को अदालत मे पेश कर पूछताछ के लिए उचित पुलिस रिमांड लिया जाएगा। पुलिस द्वारा आरोपियों से छिनी हुई बाईक को भी जल्द बरामद किया जाएगा।