Outreach program: हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम जनता से शासन-प्रशासन का सीधा जुड़ाव करने का सशक्त माध्यम बन रहा है। जन संवाद के साथ लोगों की समस्याओं का निराकरण करते हुए विभिन्न गतिविधियों में जनभागीदारी को साथ लेकर प्रशासन सुखद माहौल की परिकल्पना को साकार करने में अपना दायित्व निभा रहा है।
रेवाड़ी जिला में एक माह के अंतराल में अब तक पुलिस प्रशासन की संयुक्त सहभागिता व आमजन की सक्रिय भागीदारी के फलस्वरूप करीब 35 आउटरीच कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं और आगामी रूपरेखा भी निरंतर तैयार की जा रही है। यह जानकारी डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने दी। डीसी इमरान रजा व एसपी दीपक सहारण गुरुवार को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के समक्ष वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम को लेकर आयोजित गतिविधियों बारे विस्तार से जानकारी दे रहे थे।
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन रेवाड़ी की सराहना
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन रेवाड़ी द्वारा इस कार्यक्रम (Outreach program) को लेकर निभाई जा रही जिम्मेदारी पर उनकी कार्यशैली को सराहनीय बताया। वीसी उपरांत डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने संबंधित अधिकारियों को बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशां की अनुपालना प्रभावी ढंग से की जाए। आमजन के साथ व्यवहारकुशल माहौल बनाते हुए जन समस्याओं का निराकरण करने के साथ-साथ हर वर्ग से सीधा जुड़ाव विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों से किया जाए। उन्होंने जिला प्रशासन के समस्त विभागाध्यक्षों व उनकी टीम को एक माह के अंतराल में हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम को सफल बनाने में दिए गए सहयोग पर प्रोत्साहित भी किया।
गांवों व कस्बों में पहुंचेगी प्रशासन की टीम
डीसी ने बताया कि आगामी रूपरेखा के तहत हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम (Outreach program) में गांवों व कस्बों में प्रशासन की टीम पहुंचेगी। आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत आमजन की सहभागिता के साथ तालाबों की सफाई करने व परिवार की खुशी के अवसर पर सरोवर पूजन करने सहित पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण करने, सामाजिक कुरीतियों के विरूद्ध लोगों को जागरूक करने, युवा शक्ति को सामाजिक रूप से अपनी जिम्मेवारी निभाने के लिए प्रेरित करने, स्वच्छता अपनाने, जल संरक्षण, कैरियर गाइडलाइन्स, वरिष्ठ नागरिकों को हर संभव सहयोग दिए जाने के साथ ही विभिन्न खेल एवं अन्य जागरूकता गतिविधियों व राहगीरी का आयोजन करते हुए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जा रहा है।
गांवों में होगा युवा सभाओं का आयोजन
डीसी ने बताया कि ग्राम सभाओं की भांति जिला के गांवों में युवा सभाओं का भी आयोजन किया जाएगा जिसके तहत ग्रामीण विकास की दिशा में प्रभावी कदम बढ़ाने के लिए युवाओं से सुझाव भी आमंत्रित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आमजन की सहभागिता में सामाजिक संदेश के साथ ही हरियाणा उदय कार्यक्रम आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि विद्यालय स्तर पर भी कलात्मक व रचनात्मक काव्य पाठ व अन्य शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में एसपी दीपक सहारण ने बताया कि पुलिस विभाग साइकलिंग, मैराथन व राहगीरी सहित अन्य कानूनी जानकारी आमजन तक पहुंचाने के दृष्टिगत हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम (Outreach program) में सहभागी बन रहा है। क्राइम मुक्त रेवाड़ी बनाने के साथ ही नशा मुक्त हरियाणा में रेवाड़ी जिला की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए पुलिस प्रशासन अपनी सक्रिय भूमिका अदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन का सांझा प्रयास हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम की सार्थकता को सिद्ध कर रहा है।