मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम तीनों युवक रेलवे ट्रैक के किनारे से अपने- अपने निवास सेक्टर 37 D की और जा रहे थे, तभी ट्रेन की चपेट में आ गए और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त डीएमयू पैसेंजर रेवाड़ी से दिल्ली की ओर जा रही थी और दूसरी दिल्ली से रेवाड़ी की और जा रही थी. तीनो मृतकों की पहचान कर ली गई है. फजल 18 वर्ष , जिला बिजनोर गांव मिर्जापुर, आदिल, 22 वर्ष और साउद, 20 वर्ष, बिजनोर गांव मूसेपुर.
जीआरपी पुलिस के मुताबिक, तीनों मृतक उत्तर प्रदेश के जिला बिजनोर के गांव मिर्जापुर के रहने वाले है. फिलहाल यह गुरुग्राम के सेक्टर 37 D में किराए पर रहते हैं. तीनो की उम्र 18, 20,22, वर्ष बताई जा रही हैं और ये कारपेंटर का काम करते है.