Home रेवाड़ी निजी अस्पताल में दो लड़कियों से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

निजी अस्पताल में दो लड़कियों से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

107
0

इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे आज न्यायाधीश के सामने पेश किया गया. जहाँ आरोपी को भोंडसी जेल भेज दिया गया है.  जानकारी के मुताबिक बावल थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में एक 21 वर्षीय युवती रिसेप्शन पर काम करती है. आरोपी सोनू भी उसी अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर में काम करता था. जिससे आरोपी ने पहली बार दिसंबर 2021 ,में दुष्कर्म किया. जिसके बाद अप्रैल 2022 में दौबारा धमकी देते हुए दुष्कर्म किया.

जिसके बाद आरोपी की नजर अस्पताल में हेल्पर का काम करने वाली 18 वर्षीय युवती पर थी. जिसके साथ भी आरोपी ने दुष्कर्म किया. पुलिस ने बताया कि दोनों लड़की आरोपी से परेशान थी और डरी हुई थी. इसलिए शिकायत नहीं की. जब आरोपी ज्यादा परेशान करने लगा तो दोनों पीड़िताओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

जिसके बाद बावल थाना पुलिस ने दोनों पीड़िताओं की शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत दो एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने आरोपी सोनू को गिरफ्तार भी कर लिया है. जिसे आज न्यायाधीश के सामने पेश किया गया. जहाँ से आरोपी को भोंडसी जेल भेज दिया है और पुलिस मामले की जाँच कर रही है.