Home पुलिस Auto theft : रेवाड़ी में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाएँ, बावल...

Auto theft : रेवाड़ी में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाएँ, बावल से 2 ऑटो चोरी, चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

97
0
Auto theft

Auto theft : मोहल्ला होलीचोटा जटवाडा, बावल के रहने वाले रवीन्द्र और सुंदर ने बताया कि उन्होने रात में टैम्पो खड़ा किया था। सुबह उठकर देखा तो टैंपो नहीं मिला। जिसके बाद सीसीटीवी कैमरा चैक किया गया तो पता चला बाइक सवार दो युवकों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

रवीन्द्र अपने टैंपो को सवारी के लिए चलाता था जबकि सुंदर का लोडिंग टैम्पो था। लोडिंग टैम्पो को चोरी करके ले जाते का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है।