Home पुलिस Rewari News: टैंकर से तेल चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों...

Rewari News: टैंकर से तेल चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से 920 लीटर डीजल बरामद

95
0
Rewari News

Rewari News: जांचकर्ता ने बताया की गश्त के दौरान सुचना मिली की मनोज कुमार निवासी गुजरीवास थाना कसौला जिला रेवाड़ी (Rewari News) NH 352 पर बांमड कट के पास बने अपने देवनारायण होटल के पीछे तेल के टैकंरों के चालकों से सस्ते में डीजल व पैट्रोल खरीद कर स्टाक इक्कठा करके राजस्थान में ज्यादा दामों मे बेचता है जो अभी भी एक टैंकर मे से तेल निकाल रहे है।

जिस पर खाद्य आपुर्ती विभाग से निरीक्षक सतेन्द्र सिहँ  को साथ लेकर बताए हुए स्थान पर रेड की गई तो एक टैंकर जिसके डीजल सर्विस टैंक से पाईप लगा कर कुछ लोग डीजल चोरी कर रहे थे तथा थोड़ी दुरी पर एक पिकअप गाड़ी खड़ी हुई थी। मौके से 2 व्यक्ति रेडीग पार्टी को देख कर भाग गये तथा मौके पर मौजुद 2 व्यक्तियो को काबु करके नाम पता पुछा तो पहले ने अपना नाम बाबुलाल निवासी आलुपुर नजदीक हेतराम चौक UIT रोड़ भिवाड़ी  राजस्थान बतलाया व दुसरे ने अपना नाम रामपत निवासी अलीपुर जिला अलवर राजस्थान बतलाया।

पुलिस ने मौके से आरोपियों के कब्जे से चोरी किया हुआ तेल करीब 920 लीटर डीजल, पिकअप गाड़ी व एक टैंकर बरामद किया है। थाना कसौला पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है