Rewari: पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी दीपक सहारन भा.पु.से. के दिशा निर्देश पर व उप पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी संजीव बल्हारा के नेतृत्व में कार्य करते हुए अपराध शाखा-II धारूहेड़ा इंचार्ज निरीक्षक सत्येंद्र कुमार व अपराध शाखा-III रेवाड़ी इंचार्ज उप निरीक्षक विद्या सागर की टीमो ने अलग- अलग मामलो में अवैध हथियारों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पहली घटना:- अपराध शाखा-II धारूहेड़ा इंचार्ज निरीक्षक सत्येंद्र कुमार की टीम ने अवैध देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतुस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गाँव मुकदपुर बसई निवासी संजय के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली कि संजय गाँव मुकदपुर बसई अपराधिक किस्म का व्यक्ति है जो इस समय गढी बोलनी से मुकदपुर बसई जाने वाले मोड़ पर किसी के इंतजार मे खडा हुआ है जिसके पास अवैध हथियार है। जिस सूचना पर तुरन्त रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंच कर साथी मुलाजमान की मदद से आरोपी को काबू करके नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम संजय गाँव मुकदपुर बसई (rewari) बतलाया।
जिसकी तलाशी ली गई तो एक अवैध देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतुस को बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना कसोला (rewari) में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
दुसरी घटना:- अपराध शाखा-III रेवाड़ी इंचार्ज उप निरीक्षक विद्या सागर की टीम ने अवैध देशी पिस्टल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गाँव ढालियावास (rewari) निवासी हरिश के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली कि हरिश निवासी ढालियावास रेवाड़ी अभी अवैध हथियार देशी पिस्टल लेकर ढालियावास के पास सैक्टर-18 की तरफ घुम रहा है। जिस सूचना पर तुरन्त रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंच कर साथी मुलाजमान की मदद से आरोपी को काबू करके नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम हरिश निवासी ढालियावास (rewari) बतलाया।
जिसकी तलाशी ली गई तो एक अवैध देशी पिस्टल को बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना माडल टाऊन रेवाड़ी (rewari) में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत कर पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।