हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने इनके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने विभिन्न अपराधों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। यह भी खुलासा हुआ कि काबू किए गए तीनों बदमाशों की हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस को हत्या, हत्या के प्रयास, लूट व अन्य सहित करीब तीन दर्जन आपराधिक मामलों में तलाश थी।
आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला निवासी अतुल उर्फ मोटा व सनी काकरान और सुल्तानपुरी दिल्ली के नसरुद्दीन उर्फ नसरू के रूप में हुई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से अतुल और सनी काकरान पर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा एक-एक लाख रुपये और हरियाणा पुलिस द्वारा 20,000-20000 रुपये का इनाम घोषित है। जबकि नसरुद्दीन दिल्ली में डबल मर्डर केस में वांटेड है।
इस बीच डीजीपी हरियाणा प्रशांत कुमार अग्रवाल ने तीनों बदमाशों को काबू करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराध पर किए गए प्रहार से न केवल असामाजिक तत्वों का मनोबल टूटता है बल्कि नागरिकों में सुरक्षा की भावना को मजबूत बनाने में भी मदद मिलती है।