Home पुलिस Rewari: रेवाड़ी मे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 12 गिरफ्तार

Rewari: रेवाड़ी मे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 12 गिरफ्तार

76
0
Rewari police

Rewari: जांचकर्ता ने बताया कि थाना कसोला पुलिस (Rewari) ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर आम लोगों की शांति भंग करने के आरोप में सुलखा निवासी भूपेंद्र, जिला अलवर के ढाकी तिजारा निवासी नरेश पुत्र, यूपी के लीडरपुर हालपता जलालपुर निवासी ऋषि पाल, यूपी के ततारपुर खाद निवासी प्रेमपाल, तिहाड़ा निवासी सरजीत,बिहार के भलुवा सहारन निवासी गोविंद, बोलनी निवासी कुशल व जलालपुर निवासी दिनेश को गिरफ्तार किया गया।

इसी प्रकार थाना जाटूसाना, धारूहेड़ा सेक्टर 6 (Rewari) क्षेत्र से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर शांति भंग करने के मामले में भोतवास भोंदू निवासी बाबूलाल, नांगल पठानी निवासी जोगिंदर, यूपी के गांव पूरे बल्लू पूरे हाल किराएदार सेक्टर 5 भिवाड़ी निवासी विजय शंकर पांडे व यूपी के परिवहन पुरम हाल किराएदार मिलकपुर भिवाड़ी निवासी दीपक चंद को गिरफ्तार किया गया है।  अभी आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।