Home पुलिस Rewari police: अवैध हथियार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, आरोपी से अवैध...

Rewari police: अवैध हथियार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, आरोपी से अवैध देशी कट्टा व एक जिन्दा रोंद बरामद

90
0
theft in photo studio

Rewari police: जांचकर्ता ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक नौजवान लड़का चन्द्रपाल निवासी गुजरो की ढाणी जो अपराधी किस्म का लड़का है और उसके पास हथियार भी हो सकता है। जो भालखी माजरा रेलवे अन्डरपास क्रोस करके चिताडुगंरा रोड अण्डरपास के पास किसी के इन्तजार मे खडा हुआ है।

जिस सूचना पर तुरन्त रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंच कर साथी मुलाजमान की मदद से आरोपी को काबू करके नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम चन्द्रपाल उर्फ निवासी भालखी माजरा की गुजरो वाली ढाणी बतलाया। जिसकी तलाशी ली गई तो एक अवैध देशी कट्टा व एक जिन्दा रोंद को बरामद किया गया

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना खोल में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जो आरोपी ने पूछताछ में बताया की मैने यह अवैध देशी कट्टा राजस्थान से एक युवक से लिया था जो पुलिस द्वारा जल्द ही इस मामले में संलिप्त अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने आरोपी को अदालत मे पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।