रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव ने आज शासन – प्रशासन के खिलाफ एक अलग अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया है . जहाँ विधायक चिरंजीव राव सड़क के गड्ढों में पौधा रोपण करने पहुँच गए . जिनका कहना है कि बार – बार रोष जाहिर करने के बावजूद शासन – प्रशासन की नींद नहीं टूट रही है. इसलिए उन्हें ऐसा करना पड़ रहा है .
आपको बता दें कि रेवाड़ी –दिल्ली रोड़ स्थित पुलिस लाइन के पास करीबन 50 मीटर का सड़क का टुकड़ा कई महीनों से टुटा हुआ है . जहाँ रोजाना गाड़ियाँ फंस जाती है . बारिश के दिनों में तो ये समस्या और बढ़ जाती है . बार – बार मीडिया में दिखाने के बाद केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने सड़क के गड्ढो को सात दिन में भरने के निर्देश दिए थे लेकिन उन आदेशों को दिए भी कई तीन महीने बीत गए है .
जिला उपायुक्त भी कई बार इस मुद्दे को लेकर बैठकें कर चुके है . लेकिन आज भी हालात जस के तस बने हुए है . रेवाड़ी से कांग्रेस के विधायक एक बार पहले भी यहाँ विरोध प्रदर्शन कर चुके है . लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है . और अब दौबारा विधायक पौधे लेकर यहाँ पहुँच गए . जिनका कहना है कि शासन – प्रशासन अपनी नींद तोड़े . अगर ऐसा ही रहा तो वो रेवाड़ी के सभी सड़क के गढ्डों में पौधा रोपण करके रोष जाहिर किया जायेगा .