Home पुलिस राजस्थान के वांटेड बदमाश को रेवाड़ी पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर...

राजस्थान के वांटेड बदमाश को रेवाड़ी पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोप में किया काबू

98
0

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि साहिल राजस्थान के जिला अलवर के कस्बा शाहजापुर के गांव सागसाण का रहने वाला है। जिसके खिलाफ 7-8 आपराधिक मामले दर्ज है। कुछ दिन पहले ही उसने शहजापुर में हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। भिवाड़ी एसपी ने उसके ऊपर 2 हजार रुपए का इनाम भी रखा हुआ था।

 

रेवाड़ी पुलिस को साहिल की नाबालिग का अपहरण और दुष्कर्म करने के मामले में तलाश थी.  बता दें कि बावल में पिछले 10 साल से रहने वाले यूपी के एक परिवार की 12 साल की लड़की का 4 दिसंबर की रात अपहरण हो गया था। बावल थाना पुलिस ने इस मामले में अपहरण का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया था।

नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया
नाबालिग से जब पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर घर से भगाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में बावल थाना पुलिस ने दुष्कर्म की धारा जोड़ते हुए बदमाश साहिल के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। इस बीच पुलिस ने साइबर सैल और मुखबिर की मदद ली तो आरोपी का सुराग लग गया।

एक कट्‌टा और पिस्टल बरामद
मंगलवार को बावल पुलिस ने गुप्त सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से एक देसी कट्‌टा व एक पिस्टल के अलावा दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए है। थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि वह हथियार कहा से लेकर आया।