रेवाड़ी, 21 सितंबर। उपायुञ्चत यशेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार आज खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा बावल कस्बा में खाद्य पदार्थो के नमूने लिए गए, जिनमें घी, पनीर, खोया व दही की सैपलिंग की गई।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. सचिन शर्मा ने बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि मिलावट का सामान बिक रहा है। इसी को लेकर आज विभाग द्वारा आज 6 सैंपल लिए गए हैं, जिनको जांच के लिए लैब में भेजा जा रहा है। सैपलिंग रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्यवाई अमल में लाई जाएगी।