दिल्ली में आयोजित नेशनल कुश्ती (ग्रेपलिंग) प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल करने वाली टीम की सदस्य रहे गांव लिलोढ निवासी स्वीटी एवं बहाली निवासी अर्जुन को कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने गांव बहाला में आयोजित समारोह में सम्मानित किया। गांव बहाला स्थित प्रधान कबड्डी अकादमी के दो खिलाडिय़ों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर सिल्वर मेडल हासिल कर अपने गांव व अकादमी का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता के 58 किलो भार वर्ग में देशभर के विभिन्न राज्यों से 16 खिलाडियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभा के बल पर स्वीटी ने फाइनल में जगह बनाई और सिल्वर मेडल हासिल किया।
विजेता खिळाडिय़ों को सम्मानित करते हुए कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि इस क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीें है। आवश्यकता सिर्फ उन्हें उचित मंच प्रदान करने की है। इस क्षेत्र के खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा के बलबूदे प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की खेल नीति भी खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभा रही है। हमारे प्रदेश के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी काबलियत का लोहा मनवा चुके हैं। उन्होंने दोनों खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी कड़ी मेहनत करें व अपने सपनों को पूरा करने में पूरी ताकत लगाएं।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सरदार सिंह बहाला, प्रदीप व सत्यनारायण महामंत्री, बाबूलाल बव्वा, अशोक लुखी, रामौतार नयागांव, सुरेंद्र नयागांव, कैप्टन रामकिशन कोच, रमेश धनखड़ जिला प्रमुख रेसलिंग कमेटी, सुभाष चंद, जयप्रकाश डागर, रामअवतार ठेकेदार, राजू पूर्व सरपंच बहाला, जगमाल सिंह, इंद्रपाल, सत्यनारायण सुधराना, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।