धामलावास आश्रम में पर्यावरण संरक्षण के लिए पोधारोपण अभियान की शुरुआत I
गांव धामलावास स्थित बाबा ढण्ड वाला आश्रम में पर्यावरण को बचाने के लिए पोधारोपण अभियान की शुरुआत की गई है। महंत योगी ज्योतिनाथ महाराज नें इस अभियान की पहल करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौर में हम सब सुरक्षित रहे इसी कामना के साथ यह पोधारोपण कार्यक्रम शुरू किया है।
नवीन शर्मा व हेमन्त शर्मा नें जानकारी देते हुए बताया कि आश्रम की ओर से इस वर्ष 1100 पोधे लगाने का संकल्प लिया गया है जिनमें पीपल , बरगद , नीम, अर्जुन, जामुन आदि आक्सीजन युक्त पोधे तथा फल -फूल एवं अन्य छायादार पोधे लगाए जाएंगे। इसके अलावा पेडों की कटाई भी पर्यावरण के लिए खतरा बन रही है । इसलिए हमे पोधारोपण के साथ-साथ पर्यावरण का संरक्षण भी करना चाहिए। इसके लिए हमें जागरूक होने की आवश्यकता है।