दूसरे अभ्यार्थी के स्थान पर पेपर देने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
शुक्रवार को शहर के हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हुई डी.एल.एड. की परीक्षा के दौरान एक व्यक्ति दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर पेपर देते हुए पकड़ा गया। जिसकी पहचान सरायगढ़ बिहार निवासी सतीश कुमार के रूप में हुई। जांचकर्ता ने बतलाया कि कल 20 नवम्बर को डी.एल.एड. का साइंस विषय का पेपर था। जिसके लिए शहर में विभिन्न परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। जिसका एक सेंटर मॉडल टाउन स्थित हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनाया गया था।
जिसमे परीक्षा केन्द्र अधीक्षक रामसिंह ने निरीक्षण के दौरान एक व्यक्ति को दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा। जिसका नाम पता पूछने पर आरोपी ने अपना नाम सतीश कुमार पुत्र सियाराम यादव निवासी सरायगढ़ जिला सुपौल बिहार बताया जो प्रेम सागर पुत्र भूपेंदर यादव की जगह पेपर दे रहा था। थाना मॉडल टाउन पुलिस ने परीक्षा केन्द्र अधीक्षक रामसिंह की शिकायत पर मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है