Home रेवाड़ी दुष्यंत चौटाला आज रेवाड़ी की इन परियोजनाओं का करेंगे शिलन्यास

दुष्यंत चौटाला आज रेवाड़ी की इन परियोजनाओं का करेंगे शिलन्यास

66
0

दुष्यंत चौटाला आज रेवाड़ी की इन परियोजनाओं का करेंगे शिलन्यास

रेवाड़ी अपडेट :
– हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज दोपहर पहुंचेंगे रेवाड़ी।
– लघु सचिवालय परिसर रेवाड़ी में आयोजित शिलान्यास समारोह में उप मुख्यमंत्री चौटाला करेंगे 15 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से विकास परियोजनाओं का शिलान्यास।
– डीसी यशेन्द्र सिंह सहित जिला प्रशासन की ओर से किया जाएगा उप मुख्यमंत्री का स्वागत।

इन परियोजना का होगा शिलान्यास :
– सुलखा से रेवाड़ी वाया भाड़ावास-जाटूवास तक 7.55 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली नई सडक़ निर्माण कार्य।
– राजगढ़ से आसरा का माजरा-भादौज (नंगली से भादौज) तक 1.17 करोड़ रुपए की लागत से सडक़ का निर्माण कार्य।
– कासौली से पीथनवास तक सडक़ का 1.36 करोड़ रुपए की लागत से सडक़ का निर्माण कार्य।
– नारनौल-रेवाड़ी सडक़ से बवाना गुर्जर तक 1.22 करोड़ रुपए की लागत से सडक़ निर्माण कार्य।
– कालूवास से हरिजन बस्ती, गोकलगढ़ गांव व गिंदोखर की सीमा तक तथा बेरियावास से माजरा गुरदास तक 1.89 करोड़ रुपए की सड़क निर्माण कार्य।

– गांव झाल (सुबाना-कोसली-नाहड़-कनीना सडक़) से जुड़ी तक 97 लाख रुपए की लागत से नई सडक़ निर्माण कार्य।
– जाटूसाना-गुडियानी से मुबारिकपुर चौक तक 1.40 करोड़ रुपए की लागत से नई सडक़ का शिलान्यास किया जाएगा।