Home रेवाड़ी चिरंजीव राव का बयान राव इन्द्रजीत सिंह का टूट चूका है तिलिस्म

चिरंजीव राव का बयान राव इन्द्रजीत सिंह का टूट चूका है तिलिस्म

66
0

विपक्ष के नेताओं पर की जा रही इडी और सीबीआई की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. चिरंजीव राव ने कहा है कि सरकार विपक्ष की आवाज दबाने के लिए ये कार्रवाई कर रही है. गुरुग्राम में तेजस्वी यादव का मॉल बताकर की गई कार्रवाई पर तेजस्वी यादव खुद जवाब दे चुके है. लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री बताएं कि वो उस जगह उद्घाटन कार्यक्रम में किसलिए गए थे और उनका वहां क्या लेन-देन है. आपको बता दें कि चिरंजीव राव लालू यादव के दामाद है.जिन्होंने रेवाड़ी में मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी और केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह पर निशाना साधा.

चिरंजीव राव ने कहा कि राजा साहब का तिलिस्म अब टूट चूका है क्योंकि उनके समर्थित विधायक और मंत्री बीजेपी संसदीय बोर्ड की नवनियुक्त सदस्य सुधा यादव से मुलाक़ात कर रहे है. सुधा यादव को बीजेपी संसदीय बोर्ड का सदस्य बनाना राव इन्द्रजीत सिंह के लिए झटका माना जा रहा था और अब राव इन्द्रजीत सिंह समर्थित विधायक और मंत्री सुधा यादव को बधाई देने के लिए पहुँच रहे है तो विपक्षी नेता उसके राजनीतिक मायने निकालकर राव इन्द्रजीत के लिए एक और झटका बता रहे है.

चिरंजीव राव ने स्कूलों के बंद किये जाने के फैसले पर सरकार की तुलना राजा महाराजाओं के कार्यकाल से कर दी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राजा महाराजा नहीं चाहते थे कि कोई पढ़कर उनसे सवाल पूछे, उसी तरह से अब बीजेपी कर रही है. हाल में बीजेपी रेवाड़ी के 10 और प्रदेश के 100 से ज्यादा स्कूलों को बंद कर कर रही है और वर्ष 2014 से अबतक प्रदेश के 500 स्कूलों को बीजेपी बंद कर चुकी है.