सीआईए रेवाडी पुलिस ने ओला कम्पनी कार किराए पर करके डाईवर को बंधक बनाकर पिस्टल प्वाईंट पर गाडी व नगदी छीनने के मामले में एक और आरोपी को गिरफतार किया है। जांचकर्ता ने बताया कि 3 अगस्त 2019 को ओला कम्पनी की कार को गोपालपुर वजीराबाद दिल्ली से महेन्द्रगढ़ हरियाणा के लिए आने जाने हेतु बुक की थी। चालक ने गाडी बुकिंग कर्ताओं को सुबह 4.00 बजे दो लडके जिनकी उम्र 30 वर्ष के लगभग थी को रिसीव कर गाडी में बठाकर महेन्द्रगढ़ के लिए रवाना हुआ था सुबह करीब 6.30 बजे रेवाड़ी से बीस पच्चीस किलो मीटर आगे कनीना के पास उन लडको ने पेशाब करने के लिए गाडी रुकवाई तो गाडी से दोनों सवारी नीचे उतर गई गाडी चालक भी पेशाब करने नीचे उतरा तो उसी समय पीछे से एक स्विफट डिजायर गाडी उस गाड़ी के आगे आकर रुकी जिसमे से चार लडके उम्र करीब 30-35 वर्ष नीचे उतर कर आये व उनमे से एक ने चालक की गर्दन पर पिस्टल लगाई व एक लड़का गाड़ी की ड्राइवर शीट पर बैठ गया व दो लडको ने उसकी गर्दन पकडकर चालक को गाड़ी में दोनों सीटो के बीच अपने पैरो में लिटा दिया व चोथा लड़का आगे ड्राईवर के बगल वाली सीट पर बठ गया इस दोरान दोनों सवारी भाग गई ये चारो लडके गाड़ी छीन कर वहा से रवाना हो गये व गाड़ी में चालक को पुरे दिन पिस्टल दिखाकर बन्धक बनाकर घुमाते रहे तथा फतेहपुर से सालासर रोड़ पर उतार गये गाड़ी को सालासर की तरफ भगा ले गये तब पुलिस ने शिकायतकर्ता चालक जयवीर सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी। उसके पश्चात वारदात मे शामिल 6 आरोपियो को पुलिस पहले ही गिरफतार करके छिनी गई गाडी व वारदात मे प्रयोग किया गया हथियार बरामद कर चुकी है। सीआईए रेवाडी ने मंगलवार को कार्यवाही करते हुए वारदात मे शामिल सोहन लाल उर्फ सोहन बिश्नोई पुत्र हेरुराम निवासी नई ब्रांड जिला बाढ़मेर राजस्थान को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफतार किया गया तथा आरोपी को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।