थाना शहर रेवाड़ी के अंतर्गत गोकल गेट चौकी पुलिस ने चाकू से हमला कर युवक की हत्या करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी के नई बस्ती निवासी यश के रूप मे हुई है।
जांचकर्ता ने बताया की शिकायतकर्ता रामअवतार सैनी पुत्र खूबराम सैनी निवासी मोहल्ला बल्लुवाडा रेवाड़ी ने पुलिस मे शिकायत दी थी कि मेरा लड़का अमित रेवाड़ी के बार हजारी मे स्थित आगरा चाट भंडार पर काम करता था। बुधवार की रात को मेरा लड़का अमित दुकान से मिठाई का डब्बा घर पर रखकर हमे ये कह कर गया था कि मैं दुकान का सामान रखवाकर आऊँगा। पूरी रात निकाल गई लेकिन मेरा लड़का वापिस घर नही लौटा। सुबह मुझे पता चला कि मेरे लड़के अमित के साथ कुछ लड़को ने मारपीट की तथा चाकू से भी वार किए और मौके से फरार हो गए। इसके बाद मेरे लड़के अमित को रेवाड़ी के सिविल अस्पताल मे भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
जांच के दौरान पुलिस ने मामले मे संलिप्त एक आरोपी यश निवासी नई बस्ती रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत मे पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।