Home राजनीतिक आप सरकार के गलत फैसले के कारण हुई पंजाबी सिंगर की हत्या...

आप सरकार के गलत फैसले के कारण हुई पंजाबी सिंगर की हत्या – डॉ बनवारी लाल

72
0

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोलियां मारकर हत्या करने की घटना के बाद पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था और पंजाब सरकार के फैसले पर सवाल खड़े किये जा रहे है. हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि पंजाब की आप सरकार के गलत फैसले के कारण सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई है. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को पता था कि सिद्धू को धमकियाँ मिल रही है. फिर क्यों उसकी सुरक्षा हटाई गई.

 

सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने आम आदमी पार्टी की हरियाणा में हुई रैली और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को हरियाणा का लाल बताकर सियासत करने पर कहा कि अगर वो हरियाणा के लाल है तो हरियाणा के हित के लिए कार्य करें. सबसे पहले पंजाब से हरियाणा के हक़ का पानी दिलायें.

 

डॉ बनवारी लाल आज जिला सचिवालय में पीएम केयर फॉर चाइल्ड कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को सहायता राशि देने के लिए पहुंचे थे. जहाँ पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा.